12 घंटों तक नदी के धारों के बीच फंसा रहा युवक, 4 घंटे के मशक्कत के बाद बचायी गयी जान

GIRIDIH: गिरिडीह के उसरी वाटरफॉल में पानियों के बीच एक युवक फंस गया. दिनभर युवक बचाने की आवाज लगाता रहा. शाम में मामले की जानकारी प्रशासन को लगी बाद पानी के बीच फंसे युवक को बचा लिया गया गया है. लगभग चार घण्टे तक प्रशासन व खंडौली जलाशय के गोताखोरों की मेहनत के बाद युवक की जान बचायी जा सकी.

बचाया गया युवक हरदिया निवासी मो असलम है. बताया गया कि मो असलम शुक्रवार की दोपहर को वाटरफॉल में नहाने आया था. नहाने के क्रम में असलम फंस गया. शुरुआत में उसने बचाने के लिए काफी आवाज लगायी लेकिन समीप में कोई नहीं रहने के कारण उसे मदद नहीं मिल सकी.

इस बीच शाम में स्थानीय लोग जब इस ओर आये तो देखा कि फॉल में चट्टानों के बीच कोई फंसा हुआ है. इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई. बाद में खंडौली डैम से गोताखोरों को बुलाया गया. पुलिसकर्मियों, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर देर रात को युवक को निकाला जा सका.

ये भी जाने‌ ‌