फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की

झारखंड में जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन के लोगों ने कड़ी निंदा करते हुए उनकी बेशर्त रिहाई की मांग की। सोमवार को छ्मुहान पर प्रतिवाद सभा कर विभिन्न संगठनों ने कहा कि फादर स्टैन की गिरफ्तारी पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। संविधान में प्रदत्त हमारे अधिकारों का हनन है। यह हमारे देश के संविधान का भी अपमान है। हम उनके बेशर्त रिहाई की मांग करते हैं। साथ ही देश भर में सामाजिक, राजनीतिक व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की केंद्र सरकार की साजिश को बेनकाब करने की मांग करते है।


सभा में भाकपा, भाकपा माले, इप्टा, प्रलेस, एटक, दिहाड़ी मजदूर यूनियन, झारखंड जन संग्राम मोर्चा, आईसा, पीयूसीएल, आइसा, एससीएसटीओबीसी माइनॉरिटी एकता मंच, भारत नौजवान सभा, एआईएसएफ, एनसीडीएचआर, बीजीवीएस, झारखंड जन क्रांति मंच, यूनाइटेड मिल्ली फोरम, ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क समेत अन्य संगठनों ने सामूहिक रूप से कहा कि फादर स्टैन पिछले कई वर्षों से झारखंड राज्य में आदिवासियों एवं झारखंड के वंचित व शोषितों के साथ जल-जंगल-जमीन पर उनके अधिकारों के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं। वे लागतात विस्थापन पर मुखर होकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्थानीय लोगों के हक की बात कर रहें हैं। पिछले कुछ वर्षों से सरकार जनविरोधी नीतियों के विरोध करने वाले सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं को झूठे प्रकरण में फंसाकर उन्हें गिरफ्तार करने और उन्हें परेशान करने पर आमादा है। फादर स्टेन की गिरफ्तारी इसी कड़ी का हिस्सा है।
सभा के माध्यम से फादर स्टेन स्वामी के साथ गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को तत्काल रिहा करने की मांग की है।


कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार, केडी सिंह, युगल पाल, रविन्द्र भुइंया, शिव शंकर प्रसाद, शत्रुघ्न शत्रु, प्रेम प्रकाश, राजीव रंजन, मिथिलेश कुमार, विकास दुबे, जेम्स हेरेंज, सुनील मिंज, फिलिप कुजूर,रवि पाल, संजू ठाकुर, मो दानिश, शाहनवाज हुसैन, फादर फादर लॉरेंस, फादर अरविंद, सिस्टर वालसा, सिस्टर सिसिलिया, सुशीला, आइसा बाड़ा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।