Teachers Day 2020: कोरोना की वजह से छात्रों के बिना मनेगा शिक्षक दिवस, ऐसे बना सकते हैं यादगार

Teachers Day 2020: आज शिक्षक दिवस है. ये दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के मौके पर मनाया जाता है. डॉ. राधाकृष्णन का जन्म पांच सितम्बर 1888 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्हें महान दार्शनिक, प्रख्यात शिक्षाविद् और हिन्दू विचारक के तौर पर जाना जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे. शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ शिक्षकों को भारत सरकार सम्मानित करती है.


भारत में हर साल पांच सितम्बर का दिन छात्रों और शिक्षकों के लिए खास होता है. इस मौके पर पूरे देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार शिक्षक दिवस पहली बार छात्रों के बिना मनाया जाएगा.

छात्रों के बिना शिक्षक दिवस


शिक्षक छात्रों की जिंदगी के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं. उनका महत्व मां-बाप से कम नहीं. सच और झूठ का फर्क बता कर शिक्षक उन्हें अच्छा नागरिक बनने में मदद करते हैं. इसलिए छात्रों को शिक्षक दिवस का शिद्दत से इंतजार रहता है. ये दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का सबसे सुनहरा मौका होता है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद हैं. लॉकडाउन में छात्रों का अपने स्कूल जाना संभव नहीं है. इस बार छात्र शिक्षकों के लिए खुद मौजूद रहकर अपने प्यार और सम्मान को जाहिर नहीं कर पाएंगे. हालांकि उनके प्रति आभार प्रकट करने के और भी तरीके अपनाए जा सकते हैं.



शिक्षक दिवस को बनाएं यादगार



शिक्षक दिवस को यादगार बनाने में तकनीक की मदद ली जा सकती है. छात्र घर से दूर रहकर भी उन्हें याद कर सकते हैं. शिक्षकों को खास मैसेज, फोटो, चित्र, कार्ड, ग्रीटिंग कार्ड और शायरी भेजा जा सकता है. इसके लिए सोशल मीडिया और मोबाइल फोन उपयोगी साबित होगा. शिक्षक दिवस को कई देशों में अलग-अलग तारीख पर मनाने की परंपरा है.