संक्रमण के साथ मौत के आंकड़ों में भी इजाफा, पिछले 24 घंटे में 7 मरीज कोरोना के शिकार

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 76 पर पहुंच गयी है। वंही कोरोना के 371 नये मामले सामने आये हैं। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7621 पर पहुंच चुका है। 24 जुलाई को राज्य भर में 9416 लोगों के सैंपल लिये गये, जिनमें से 5229 सैंपलों की जांच हुई है। अब तक दो लाख 59 हजार 871 सैंपल लिये गये हैं। इनमें से दो लाख 48 हजार 928 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इस वक्त बैकलॉग में 10943 सैंपल रह गये हैं। नये संक्रमितों में रांची से 84, पू सिंहभूम से 78, गढ़वा से 57, गिरिडीह से छह, गोड्डा से तीन, गुमला से दो, हजारीबाग से 30, कोडरमा से 17, साहिबगंज से 16 और प सिंहभूम से 11, लोहरदगा से 10, पाकुड़ से दो, रामगढ़ से 25, सरायकेला से नौ, बोकारो व चतरा से एक-एक, दुमका से चार नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

रिकवरी रेट में आयी कमी

संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में कमी आयी है। 30 जून को जहां राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 75.66 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 44.34 प्रतिशत हो गयी है। वंही राज्य में कोरोना से मृत्यु दर एक प्रतिशत पर पहुंच चुकी है।

रिम्स में कोरोना की मार

रिम्स में शुक्रवार को आठ डॉक्टर व चार नर्स पॉजिटिव मिले हैं। इटकी आरोयग्शाला में भी अधीक्षक, उनकी पत्नी और एक लैब टेक्नीशियन संक्रमित मिले हैं। फिलहाल के लिए इटकी आरोग्शाला में लैब बंद कर दिया गया है। अब अगले तीन दिनों तक लैब बंद रहेगा।