शीर्ष 11 खिलाड़ियों का आंकलन करना अहमः धौनी

पर्थ। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि अगर विश्व कप से पहले टीम के शीर्ष 11 खिलाड़ियों को पहचानना व उनका आंकलन करना है तो उसके लिए हर मैच जीतना अनिवार्य है। गौरतलब है कि मौजूदा वनडे ट्राइ सीरीज में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है। धौनी ने इसके अलावा टीम की फिटनेस, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले अपनी रणनीति, विश्व कप से जुड़ी तैयारी और बल्लेबाजी क्रम की कमजोरियों से जुड़ी बातें भी सामने रखीं।

– शीर्ष 11 की पहचान करना अहमः

धौनी ने कहा, ‘अगर आप एक दो मैच जीत लेते हैं और आप विश्व कप में जाने से पहले अपने शीर्ष 11 खिलाड़ियों को नहीं पहचान पाते तो ये टूर्नामेंट में नुकसानदेह हो सकता है। अगर सब फिट रहते हैं तो दिमाग में शीर्ष 11 खिलाड़ी तय किए जा सकते हैं और साथ ही हालातों में बदलाव के साथ-साथ अन्य 11 खिलाड़ियों पर भी पहले से फैसला लिया जा सकता है क्योंकि जाहिर है कि सभी विकेट एक जैसे नहीं होते। कुल मिलाकर हमको वो 15 खिलाड़ी चाहिए होते हैं जो फिट हों और हाल में फॉर्म में भी हों, ऐसे में आप हालातों के हिसाब से अपने शीर्ष 11 बदल सकते हो।’

– इंग्लैंड के खिलाफ कैसे जीतेगी टीम इंडियाः

टीम इंडिया मौजूदा वनडे ट्राइ सीरीज में अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। तीन मैचों में दो में उसे हार मिली जबकि एक मैच बारिश से धुल गया जिसके दम पर उनके खाते में वो दो अंक आए, जिसने उन्हें आंकड़ों के फेर के बीच अब भी फाइनल की दौड़ में बरकरार रखा है। अगर भारतीय टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही तो मुमकिन है कि फाइनल में वो ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने उतर सकें। धौनी ने इसके बारे में कहा, ‘हर मैच हमारे लिए अहम है। हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन टांगने में सफल रहें और फिर उसकी रक्षा भी कर सकें। पिछले कुछ मैचों में हम ऐसा नहीं कर पाए हैं। हमने साझेदारियां तो कीं लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके। हमें अंतिम के 10-12 ओवरों में विकेट हाथ में रखकर भी अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा। यही हमे करना चाहेंगे।’

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

– बल्लेबाजी क्रम के पेंचः

वहीं, अपने बल्लेबाजी क्रम की कमजोरियों और परेशानियों पर बात करते हुए धौनी ने कहा, ‘शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय नहीं है। हमने मिडिल ऑर्डर में बहुत जल्दी और ज्यादा विकेट गंवाए हैं। अगर आपको अच्छी शुरुआत मिली भी हो, ऐसे में आप इस तरह की स्थिति नहीं चाहेंगे। यही हमारे साथ हो रहा है। हम विराट को चौथे नंबर पर इसलिए उतार रहे हैं क्योंकि ये मिडिल और लोअर ऑर्डर को मजबूती देता है। अगर रवींद्र जडेजा नहीं खेल रहे हों और उनकी जगह अक्षर पटेल टीम में हों तो हमें ध्यान रखना होगा कि अक्षर के पास उपमहाद्वीप से बाहर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। अगर मैं छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मुझे इस बात की चिंता न करनी पड़े कि मेरे बाद कौन सा बल्लेबाज पिच पर आ रहा है। हमको अंतिम 8-10 ओवर में पकड़ मजबूत बनानी होगी क्योंकि ये काफी अहम हो सकता है।’

– धवन को साबित करके दिखाना होगाः

रोहित शर्मा ट्राइ सीरीज के अंतिम लीग मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में सभी की निगाहें अब ओपनर शिखर धवन पर टिकी होंगी जो कि हाल के खराब फॉर्म की वजह से लगातार आलोचनाएं झेल रहे हैं। कप्तान धौनी ने शिखर के बारे में कहा, ‘ऐसे ही मौकों पर अनुभव अहम हो जाता है। इंग्लैंड में शिखर टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिम मेरे हिसाब से हाल में वनडे में उनका प्रदर्शन ठीक रहा। इसलिए अब महत्वपूर्ण है कि वो खुद को मजबूत बनाएं, हौसला दिखाएं क्योंकि फॉर्मेट बदलना आपके फायदे का सौदा हो सकता है। आपको अपने शॉट खेलने होंगे। बस शुरुआती 10-15 मिनट महत्वपूर्ण होते हैं। आप कुछ अच्छे शॉट्स खेलते हैं, कुछ शॉट्स आपके बल्ले पर सही जगह लगते हैं और आप वापस फॉर्म में आ जाते हैं।’