शहीद की मां ने कहा, गर्व है कि मेरी कोख से जन्मे प्रदीप

रायपुर, 1 अप्रैल 2016 : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए बसिया के जवान प्रदीप तिर्की को गुरुवार को नम आंखों से विदाई दी गई. सीआरपीएफ के डीआईजी राजीव राय स्वयं शहीद के शव के साथ बसिया पहुंचे और अंतिम संस्कार के समय सीआरपीएफ 218 के कमांडेट बी पी सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे. शहीद की मां जुलियाना तिरकी और पत्नी क्रांति मिंज समेत पूरा परिवार बिलखते नजर आया. मां ने भींगे शब्दों में बताया कि प्रदीप बचपन से ही देश सेवा की इच्छा जाहिर कर आर्मी में जाने की बात करते थे. जब सीआरपीएफ में 1997 में बहाल हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. शहीद वीर की मां ने बताया की बेटे की मौत पर उन्हें काफी दुख है, लेकिन उन्हें अपने बेटे के इस बलिदान पर काफी गौरव भी महसूस हो रहा है. उन्हें इस बात पर गौरव है कि उनकी कोख से प्रदीप तिरकी का जन्म हुआ. (साभार)