रांची में 198 समेत झारखंड में 489 नये कोरोना संक्रमित मिले, 2 की मौत, कुल 7250 केस हुए

रांची: झारखंड में गुरुवार को 489 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के 7250 केस हो गये हैं. एक्टिव केस 3927 हैं.

नये मामलों में बोकारो से 10, चतरा से 6, देवघर से 1, धनबाद से 33, पूर्वी सिंहभूम से 86, गिरिडीह से 6, गोड्डा से 2, गुमला से 4, हजारीबाग से 12, जामताड़ा से 4, कोडरमा से 32, लोहरदगा से 10, पाकुड़ से 8, पलामू से 22, रामगढ़ से 26, रांची से 198, साहेबगंज से 2, सरायकेला से 10, पश्चिमी सिंहभूम से 17 मरीज शामिल हैं.

नये आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा एक्टिव केस रांची में 758 हैं.

गुरुवार को चार कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. तीन मौतें जमशेदपुर और एक सरायकेला में हुई हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 72 पहुंच गयी है.

सोनारी के 82 साल के बुजुर्ग की मौत 11 बजे हो गयी जबकि एक सिदगोड़ा निवासी 57 साल के व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया.

सोनारी के बुजुर्ग 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.वह लिवर की बीमारी से पीड़ित थे. सिदगोड़ा निवासी मृतक 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था.