रांची में दो सिरवाले दुर्लभ शिशु का जन्म

रांची में दो सिरवाले दुर्लभ शिशु का जन्म
रांची, 13 मार्च 2016 : रिम्स के महिला विभाग में शनिवार को हजारीबाग की महिला खुशबू कुमारी ने दो सिरवाले दुर्लभ बच्चे को जन्म दिया. डॉ सरिता तिर्की ने बताया कि बच्चे का जन्म दोपहर 12 बजे हुआ, हालांकि दो घंटे बाद उसकी मौत हो गयी. रेडियोलॉजिस्ट डॉ संजय कुमार ने बताया कि पांच मार्च को महिला की अल्ट्रासाउंड जांच की गयी थी, जिसमें शिशु का दो सिर पाया गया. ऐसे बच्चे को सीयामीज ट्वींस कहते हैं. करीब एक लाख में से एक बच्चा इस तरह होता है. फुलब्राइट-कलाम जलवायु फैलोशिप शुरू : वाशिंगटन. भारत व अमेरिका ने जलवायु परिवर्तन पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से एक नयी पहल करते हुए फुलब्राइट-कलाम जलवायु फैलोशिप की शुरुआत की है. यह फैलोशिप जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में भारतीय शोधार्थियों को अमेरिकी संस्थानों में काम करने का अवसर मुहैया करायेगी. इसके तहत छह भारतीय पीएचडी छात्रों व पोस्ट-डॉक्टरल शोधकर्ताओं को छह से 12 महीनों की अवधि के लिए अमेरिकी संस्थानों के साथ काम करने का मौका मिलेगा. फैलोशिप का नाम दिवंगत राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है. (sabhar)