रजिस्ट्री ऑफिस का 3 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव; बंद किया गया कार्यालय

रांची: राजधानी रांची के हिनू स्थित रजिस्ट्री ऑफिस, ग्रामीण के तीन स्टाफ शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले। कर्मचारियों ने एक दिन पहले ही जांच के लिए स्वाब सैंपल दिया था। जैसे ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। क्योंकि पॉजिटिव कर्मचारी लगभग सभी स्टाफ के संपर्क में आए थे। आनन-फानन में रजिस्ट्री का काम बंद कर दिया गया।

दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों को वापस भेज दिया गया और कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया। सब रजिस्टार संतोष कुमार सहित सभी कर्मचारी अब अपने सैंपल की जांच कराएंगे।

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही कार्यालय खुलेगा। तब तक कार्यालय को सैनिटाइज कराया जाएगा। रजिस्ट्री ऑफिस ग्रामीण के कर्मचारी पॉजिटिव मिलने की सूचना के बाद रांची मेन ऑफिस, कांके सहित अन्य कार्यालयों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। लोगों की भीड़ कम करने के लिए कई डीड को वापस कर दिया गया।