युवा समर्थन की नई पहल जानवरों की सुरक्षा रेडियम बेल्ट के माध्यम से

रिपोर्ट: बबलू शर्मा

केन्दुआ: आये दिन आप देखते आ रहे कि रात में रोड पर गाड़ियां बहुत तेज़ रफ़्तार से चलती है । जिसके कारण बहुत से बेजुवान जानवर मुख्य रूप से गाय और कुत्ता जिसपर किसी का मालिकाना हक नही होता वो रात में अधिकतर रोड पर ही घूमते है जो कभी -कभी इन तेज़ रफ्तार गाड़ियों के चपेट में आ जाते है ,जिससे इनकी मृत्यु हो जाती है ।


तो इसी को देखते हुए युवा समर्थन एक सामाजिक संस्था केंदुआ धनबाद ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक नई सोच और नई उम्मीद के साथ एक नई पहल करते हुए , इन बेजुबान जानवरों के रक्षा के लिए एक रेडियम लगा हुआ neck belt बनाया है , जो पशुओं को रात में रोड एक्सीडेंट से बचाएगा ।