मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट लैब का किया उद्घाटन

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर एवं अल्ट्रा साउंड यूनिट को जनता को समर्पित किया। उन्होंने यहां कोविड-19 टेस्ट लैब का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार समाज के सभी वर्गों की खुशहाली के लिए कटिबद्ध है। बता दें कि हाल ही में दुमका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का नाम बदलकर झारखंड वीरांगना शहीद फूलो-झानो के नाम पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें : https://www.jharkhandsamay.com/रेलवे-का-निजीकरण-देशहित-म/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर झारखंड के वीर शहीदों के सपनों का राज्य बनाना है। हेमंत सोरेन ने दुमका प्रखंड के हरिपुर पंचायत में वस्त्र सिलाई केंद्र का अवलोकन भी किया और इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। फिलहाल, मुख्यमंत्री दुमका के इनडोर स्टेडियम में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री सोमवार से दुमका के तीन दिवसीय दौरे पर थे। बुधवार शाम वे राजधानी रांची लौट आएंगे।