नये साल से झारखंड में बिजली हुई महंगी

रांची (झारखण्ड ) : झारखंड में बिजली महंगी हो गयी है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दर में आठ फीसदी की वृद्धि की है़ अलग-अलग श्रेणियों में बिजली की दर में 20 पैसे से 40 पैसे प्रति यूनिट तक का इजाफा किया गया है़ वहीं अलग-अलग श्रेणियों में फिक्स्ड चार्ज में तीन रुपये से 20 रुपये तक की वृद्धि की गयी है. अपार्टमेंट पर फिक्स्ड चार्ज में बढ़ोतरी : अपार्टमेंट में एक बल्क कनेक्शन लेने पर उसे डीएसएचटी की श्रेणी में रखा जाता है. अपार्टमेंट को अभी 75 रुपये फिक्स्ड चार्ज और 2.60 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है. इसमें फिक्स्ड चार्ज में प्रति किलोवाट पांच रुपये की वृद्धि की गयी है. (साभार)