धनबाद का रिकवरी रेट प्रदेश के औसत से 17% अधिक, यहां 78% मरीज कोरोना को हरा चुके हैं

धनबाद: धनबाद में कुल 332 पॉजिटिव मरीज मिले। इसमें स्वस्थ होकर 260 घर जा चुके है। रिकवरी रेट करीब 78 प्रतिशत है। आंकड़े बताते हैं कि धनबाद में कोरोना ने पांव जरूर पसारे हैं, पर यहां मरीज बड़ी संख्या में ठीक भी हो रहे हैं। पिछले 14 दिनों की बाद करें तो 1 से 13 जुलाई तक 120 नए कोरोना मरीज मिले।

जबकि 1 से 13 जुलाई के बीच 108 मरीज ठीक भी हुए। ऐसी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि धनबाद के लोगों को कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना आपके रास्ते आपके घरों तक नहीं पहुंचे, इस बाबत सावधान रहने की जरूरत है। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मास्क लगा कर ही घर से निकले। भीड़ का हिस्सा नहीं बने। बहुत जरूरी हो, तभी घर से निकलें। सतर्कता जरूरी है।