दारुल उलूम का फतवा, मुसलमान नहीं बोल सकते ‘भारत माता की जय’

सहारनपुर, 1 अप्रैल 2016 : भारत माता की जय को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. इसी विवाद को अब दारुल उलूम ने आगे बढ़ाया है. दारुल उलूम ने भारत माता की जय बोलने के मसले पर गुरुवार को फतवा जारी किया। दारुल उलूम ने कहा कि जिस तरह वंदे मातरम नहीं बोल सकते इसी तरह भारत माता की जय भी नहीं बोल सकते. दारूल उलूम देवबंद ने भारत माता की जय के खिलाफ फतवा देते हुए कहा कि इंसान ही इंसान को जन्म दे सकता है, तो धरती मां कैसे हो सकती है। संस्था ने ये भी कहा कि मुसलमान अल्लाह के अलावा किसी की पूजा नहीं कर सकता तो भारत को देवी कैसे माने। फ़तवे में कहा गया है कि मुसलमानों को खुद को इस नारे से अलग कर लेना चाहिए, कई मुफ़्तियों की खंडपीठ ने ये फ़तवा दिया है। (sabhar)