झारखण्ड में 11 और 12 जून को आर्थिक नाकेबंदी करेगा झाविमो

जमशेदपुर, (झारखण्ड), 3 मई 2016 : जमेस्दपुर सेक्टर वन स्थित अग्रेसन भवन में झाविमो का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजिन किया गया. सम्मेलन में पार्टी के सुप्रीमो बाबूलाल मराण्डी ने हिस्सा लिया. पार्टी की मजूबती को लेकर जिला के पदाधिकारियों को कई टिप्स दिए. बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मराण्डी ने कहा कि स्थानीय मुद्दो को लेकर झारखण्ड में 11 और 12 जून को आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी. वहीं शराब बंदी को लेकर कहा कि झारखण्ड में शराब बंदी बिहार से ज्यादा जरुरी है. बिहार सरकार का अनुकरण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी झारखण्ड में शराब बंदी के पक्ष में है और जदयू के साथ इस मुद्दे पर खड़ी है. वहीं पलामू और गोड्डा में उपचुनाव के बाबत कहा कि महागठबंधन में झामुमो अलग थलग है जबकि अन्य विपक्षी पार्टियां एक साथ हैं.