जाट आरक्षण : आंदोलन हुआ हिंसक, मंत्री के घर पर हमला, बुलाई गई सेना

चंडीगढ़, 19 फ़रवरी 2016 : आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे जाटों का आंदोलन हिंसक होने के कारण एक व्यक्ति की मौत और 21 के घायल होने के बाद हरियाणा के आठ जिलों में तैनाती के लिए सेना को बुला लिया गया। भीड़ ने राज्य के वित्त मंत्री के मकान तथा कई सरकारी एवं निजी संपत्तियों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया तथा रोहतक, झज्जर एवं हांसी सहित कई जगहों पर तोड़फोड़ कर पुलिस एवं निजी वाहनों, सरकारी कार्यालयों तथा हिसार जिले के हांसी में दो टोल प्लाजा को निशाना बनाया। दोनों टाल प्लाजा दिल्ली-हिसार-फजलिका राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हैं। पिछले कुछ दिनों से चल रहा यह आंदोलन सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा इसे वापस लिए जाने की अपील किए जाने के थोड़ी ही देर बाद और तेज होकर हिंसक बन गया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री की अपील को खारिज कर दिया। खट्टर ने आश्वासन दिया कि समुदाय को आरक्षण देने के लिए एक समाधान पर काम किया जाएगा। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल ने चंडीगढ़ में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रोहतक में हिंसक भीड़ में से किसी ने गोली चलायी और एक बीएसएफ जवान को घायल कर दिया। बीएसएफ कर्मियों द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गयी गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी। राज्य के पुलिस प्रमुख ने बताया कि स्थिति के नियंत्रण से बाहर होने पर आठ बुरी तरह से प्रभावित जिलों… रोहतक, झज्जर, जींद, भिवाड़ी, हिसार, कैथल, पानीपत एवं सोनीपत में तैनाती के लिए सेना को बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि केन्द्र से केन्द्रीय अर्ध सैन्य बलों की करीब 20 कम्पनियां (करीब 2000 कर्मी) मांगी गयी हैं। (साभार)