गैरेज में आग लगने से छह कारें और स्कूटर जलकर राख

रांची, 1 अप्रैल 2016 : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक कार बनाने वाली गैरेज में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में छह कारें और एक स्कूटर जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. गैरेज के मालिक के मुताबिक इस हादसे में उसे करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. मैकेनिक बिटू शर्मा ने बताया कि उसने मालिक के कहने पर रोज तरह गुरुवार रात करीब आठ बजे गैराज बंद कर वहीं सो गया था. सारे सामान व्य वस्‍थित तरीके से रखे हुए थे. शुक्रवार तड़के उसे आग लगने का आभास हुआ. यह देखकर उसने आस-पास के लोगों को इक्ट्ठाे किया. इसके बाद गैराज के मालिक को फोन कर इस बारे में बताया. इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोगों का कहना है कि यह आगजनी शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है. (साभार)