एक ऐप ने बीजेपी के टॉप सीक्रेट को सार्वजनिक कर दिया

एक ऐप ने बीजेपी के टॉप सीक्रेट को सार्वजनिक कर दिया

ram-madhav_650x400_61442900347नई दिल्ली, 18 फ़रवरी 2016 : जम्मू कश्मीर में सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत के बाद से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है और गठबंधन सरकार के लिए बीजेपी और पीडीपी में कई दौर की बातचीत हो गई है। इसके बाद भी अभी तक कोई परिणाम हाथ नहीं लगा है।
बीजेपी की ओर से लगातार पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से संपर्क किया जा रहा है ताकि सरकार को फिर से बनाया जा सके, लेकिन बातचीत कहीं न कहीं किसी मुद्दे पर अटक रही है। मुफ्ती जब जिंदा थे तब बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कई दौर की बातचीत के बाद गठबंधन की सरकार बनवाने में कामयाबी हासिल की थी। लेकिन अब महबूबा के साथ बातचीत हो रही है और किस बात पर मामला अटका हुआ है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। ये सारी बात अभी तक गोपनीय ही है। इतना ही नहीं राम माधव की जब भी महबूबा से मुलाकात हुई, सार्वजनिक हो गई और कोई परिणाम नहीं मिल पाया। लेकिन बुधवार को राम माधव दिल्ली में थे और पत्रकार भी कई बार उनसे और उनके स्टाफ से मिलने का प्रयास करते रहे। पत्रकार लगातार उनके कार्यालय पर थे और मिलना चाहते थे लेकिन संभव न हो सका।