आतंकी हमला में गुमला के सिस्टर सिसिलिया की यमन में मौत

आतंकी हमला में गुमला के सिस्टर सिसिलिया की यमन में मौत

नई दिल्ली, 6 मार्च 2016 : यमन में मारी गयी सिस्टर सिसिलिया मिंज उर्फ अंसेलमा गुमला के डुमरी प्रखंड की रहनेवाली थी़  अंतिम बार वर्ष 2008 में गुमला आयीं थीं. इसके बाद कोलकाता से यमन गयी थीं. वृद्धों की सेवा करती थीं, जहां आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी़  उनकी मौत की सूचना पर शोक में डूबा है गुमला धर्मप्रांत. गुमला : यमन में शुक्रवार को आतंकवादियों ने वृद्धाश्रम में घुस कर 15 लोगों की हत्या कर दी. आतंकवादी हमले में मारी गयी चार भारतीय नन (सिस्टर) में एक गुमला जिला के डुमरी प्रखंड स्थित कुटलू भंडार गांव की सिस्टर सिसिलिया मिंज उर्फ अंसेलमा (60) भी थीं. सिस्टर सिसिलिया मदर तेरेसा समाज के लिए काम करती थीं.  वह कोलकाता से यमन वृद्धों की सेवा करने गयी थीं. उनका अंतित संस्कार यमन में ही किया गया. शनिवार को जैसे ही गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल लकड़ा, भीजी फादर सीप्रियन कुल्लू व इसाई गुरुओं को इसकी जानकारी मिली, सभी शोक में  डूब गये.  रजावल स्कूल के सहायक शिक्षक फादर सीप्रियन कुजूर ने गांव जाकर परिजनों को यमन में हुई घटना में सिस्टर सिसिलिया की मौत की जानकारी दी. (साभार)