60 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया जमुई टुंडी विधायक ने किया रवाना कठिन समय मे मजदूरों के साथ हूँ खड़ा – मथुरा प्रसाद महतो निचितपुर।

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना काल मे मजदूरों के लिए मसीहा बने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो। ईस्ट बसूरिया अंतर्गत बौआ कला उत्तर पंचायत से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने वैश्विक महामारी कोरोना काल मे लॉक डाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत देते हुए जमुई जिला बिहार के 60 मजदूरों को बसों के माध्यम से रवाना किया। मथुरा प्रसाद महतो ने उपयुक्त धनबाद से आग्रह किया था कि प्रवासी मजदूरों को उनके पैतृक घर भेजा जाय जो लॉक डाउन के दौरान अपना रोजी रोटी खो चुके हैं। टुंडी विधायक के अनुसंशा पर धनबाद उपयुक्त के आदेश पर दो बसों से 60 मजदूरों को रवाना किया गया। प्रवासी मजदूरों को मथुरा प्रसाद महतो ने पानी का बोतल, बिस्कुट आ अन्य सामग्री दिया । मजदूरों को रवाना करने से पूर्व सभी मजदूरों की जांच की गई। सभी मजदूरों के स्वस्थ पाए जाने पर बस पर बैठाया गया। मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान प्रभावित प्रवासी मजदूरों के सामने भूख व भय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आज 60 मजदूरों को भेजा गया। इससे पहले 100 मजदूरों को नवादा भेजा गया है। हम मिल कर ही कोरोना के संकट काल पर विजय पा सकते हैं। इस कठिन समय मे हम मजदूरों गरीबों के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद कर रहे हैं। अरुण महतो ने कहा कि लॉक डाउन के समय बहुत से मजदूर फंस गए थे जिन्हें कोई सरकारी सुविधा नही मिल पा रहा था। वे अपने गांव जाना चाहते थे । मगर कोई साधन नही था। जिसकी जानकारी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को दिया गया। जिदके बाद मजदूरों को बस से जमुई भेजा गया। मौके पर पूर्व जीप सदस्य पवन महतो , कमल रवानी, बसंत महतो, दिनेश, आदि मौजूद थे।