समर्पण, एक नेक पहल तेतुलमारी के बैनर तले लद्दाख में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही चाइनीज कम्पनियों एवं मोबाइल एपस का बहिष्कार का लगाए नारे तथा चाइना के राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पूतना दहन किया गया

तेतुलमारी सुभाष चॉक से ज़ीरो सीम तक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चाइना के खिलाफ़ आक्रोश मार्च निकाला गया इस मार्च नेतृत्व समर्पण संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष दिपेश कुमार चौहान ने किया और उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य लद्दाख में हुए हमारे भारतीय वीर सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किया गया साथ ही चाइना के राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया, साथ ही दिपेश चौहान ने बताया कि आज समय हैं हम सभी मिल कर चाइना का कमर तोडे हम सभी चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करे साथ ही चाइना के हर मोबाइल एपस को*अनइन्स्टाल करे, चाइना से ना सिर्फ भारत अपितु पूरा विश्व प्रभावित हुआ है जिसका सबसे बड़ा सबूत हैं कोरोना यानी* *covid 19 चाइना इस महामारी का जन्मदाता हैं आज नहीं तो कल लिए चाइना को अवश्य ही इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा l*
*इस कार्यक्रम के दौरान सूरज चौहान, रोहित चौहान, सोनू चौहान नीताय पांडे, सुरदीप चौहान,राजू ओझा, अजय ओझा, राहुल चौहान, साहेन्द्र कुमार, विवेक कुमार,सिक्कि सहानी लकी चौहान, राज महतो, सन्नी कुमार, राजू कुमार इत्यादि मौजूद थे l