लेह पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 11 हजार फीट की ऊंचाई पर सैनिकों का बढ़ाया हौसला

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह पहुंचे। प्रधानमंत्री के साथ चॉफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत भी हैं। समझा जाता है कि लद्दाख में तैनात सुरक्षाबलों का हौसलाफजाई के लिए पीएम मोदी का यह दौरा हुआ है। बता दें कि 15 जून की गलवान घाटी की घटना के बाद सीमा पर भारत और चीन की बीच तनाव बना हुआ है। गलवान घाटी में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस रावत के साथ लेह के दौरे पर आने वाले थे लेकिन रक्षा मंत्री का दौरा गुरुवार को स्थगित कर दिया गया।


पीएम मोदी लेह के अग्रिम मोर्चे पर मौजूद हैं। प्रसार भारती न्यूज सर्विस के मुताबिक प्रधानमंत्री यहां सुबह पहुंचे। यहां पीएम सेना, वायु सेना एवं आईटीबीपी के जवानों के साथ बातचीत कर रहे हैं। नीमू समुद्र तल से 11, 000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। जांस्कर रेंज से घिरा यह क्षेत्र दुर्गम इलाकों में से एक है। पीएम मोदी का यह दौरा अचानक हुआ है। पीएम के इस दौरे के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी।