भुली आजाद नगर में मिला एक युवक कोरोना पाजिटिव, महाराष्ट्र से आया था ।

धनबाद : धनबाद में शनिवार की रात एक साथ 13 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरे कोयलांचल में चिंता की लहर दौड़ गई है। इन 13 मरीजों में 1 मरीज श्रमिक नगरी भूली का भी है। यह युवक 15 मई को ही महाराष्ट्र के भिवंडी से आया था। इसकी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में बताया जाता है कि वह ट्रक से गोमो तक आया था इसके बाद वह घरवालो के साथ बाइक से घर पंहुचा था। जांच के बाद इसे होम क्वोरेंटाईन किया गया था। लेकिन इस बीच वह बाहर कई लोगों के संपर्क में रहा। अपने साथियों के साथ लूडो, क्रिकेट भी खेला। शनिवार को उसकी रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई है। रविवार की सुबह मेडिकल टीम युवक के साथ उसके दो परिजनों को अपने साथ ले गयी है। जांच में लेटलतीफी के कारण हो सकता है कोरोना ब्लास्ट जानकारों की माने तो पीएमसीएच में जांच होने में लेटलतीफी के कारण मामले देर से पता चल रहे है और होम क्वोरेंटाईन रह रहे मरीज दूसरे लोगों के संपर्क में आते है। यह युवक भी 15 मई को जांच के बाद वह कई लोगों से संपर्क में आया। मिले 13 मरीजो में सभी दूसरे राज्यों से 14-15 मई को धनबाद पहुँचे थे और 15 मई को उनके स्वाब का कलेक्शन हुआ था। 16 दिनों बाद 30 मई को स्वाब की जांच की गई जिसकी रिपोर्ट देर रात को पॉजिटिव आई। सूत्रों के अनुसार प्रशासन को इन मरीजों के ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में अभी तक जो जानकारी मिल पाई है, उसे देखते हुए कई जगहों को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर कर्फ्यू लगाया जा सकता है।