ब्रेंकिग धनबाद से 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.जानकारी के अनुसार दोनों संक्रमित मरीज धनबाद के सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी हैं*

धनबाद 26 मई मंगलवार को शाम 7 बजे झारखंड के धनबाद से 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.जानकारी के अनुसार दोनों संक्रमित मरीज धनबाद के सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी हैं. इनमें 1 महिला व 1 पुरुष कर्मचारी शामिल हैं. इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 412 हो गयी है.इससे पहले आज धनबाद और जमशेदपुर से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो चुकी है.मतलब आज धनबाद से 3 मरीज मिल चुके हैं. जानकारी के अनुसार धनबाद से मिली 1 संक्रमित मरीज सिंदरी की रहने वाली एक महिला है. जो 19 मई को दिल्ली से राजधानी ट्रेन से धनबाद लौटी थी. लौटने के बाद उसने निजी लैब की जांच कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला को COVID-19 सेंट्रल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. धनबाद में इसके बाद अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है. वहीं, जमशेदपुर से मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज पुरूलिया का रहने वाला है. वह 24 मई से ही टीएमएच में भर्ती है.रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इस संक्रमित को मिला कर जमशेदपुर में अब कोरोना के कुल 26 मरीज हो गये हैं. वहीं झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 412 हो गयी है.प्रवासियों के झारखंड आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रवासियों के आने से पहले राज्य में कोरोना के मामले लगभग थम से गये थे, मगर प्रवासियों के आने के साथ ही इसकी रफ्तार तेज हो गई है. प्रवासियों के आने के बाद से अब तक मिले अधिकतर कोरोना संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है. वहीं सबसे अधिक संक्रमित सूरत और महाराष्ट्र से लौटने वाले प्रवासी पाए जा रहे हैं. अब साहिबगंज राज्य का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां से अबतक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने नहीं आये हैं. बाकी 23 जिलों से कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. सोमवार से पहले तक खूंटी भी कोरोना फ्री जिला था, मगर सोमवार को खूंटी से भी एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. वहीं रांची के सिल्ली से पहली बार कोरोना के मामले मिले वो भी एक नहीं, एक साथ 10, जो इलाके की चिंता बढ़ा दी है. सभी की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की बताई जा रही है.