बाघमारा स्थित जीएनएम हाईस्कूल और बाघमारा कॉलेज, क्वॉरेंटाइन सेंटर में आज मास्क कर वितरण पाठशाला के सौजन्य से किया गया

धनबाद

जिसमें पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा और सहयोगी प्रेमचंद महतो ने करीब 50 लोगों को पिंक मास्क देकर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी l

मास्क के साथ ही साथ सभी को डेटॉल साबुन भी दिया गया ताकि हाथ को अच्छे से धो कर कोरोना से बचा जाए ।

पाठशाला नियमित रूप से मास्क बना रही है, करीब 25 महिलाएं प्रतिदिन 700 की संख्या में मास्क बना रही है तथा पूरे एक महीने में 100 महिलाओं के सहयोग से एक लाख मास्क बांटने के पाठशाला का प्रयास निरंतर जारी है ।

पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा ने बताया कि मास्क वितरण से ना केवल लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा रहा है बल्कि उन महिलाओं को आर्थिक मजबूती में मिलती है जो कि इस लॉकडाउन में सिलाई के काम से वंचित रही है। कई दर्जी भी पाठशाला के निर्माण में अपना सहयोग दे रहे हैं अब तक पाठशाला ने 1500 मास्क वितरित किए हैं ।

सिंदरी विधानसभा अंतर्गत बरवाड़ा और गोविंदपुर में कल 1000 मात्र वितरण की तैयारी की गई है ।