पूरे जोश के साथ ऑनलाइन मना छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

राज्यभर में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों ने जेल के लगभग 2000 बंदियों को कराया ऑनलाइन योगाभ्यास*

दि आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने लोगों को घर पर रहकर प्रातः 7 बजे से सपरिवार ऑनलाइन योग करने हेतु प्रेरित भी किया

दि आर्ट ऑफ लिविंग व्यक्ति विकास केंद्र, भारत झारखंड अपैक्स बॉडी के तत्त्वावधान में  पंचानन सिंह जी व बिमल किशोर सिन्हा जी के नेतृत्व में कारा विभाग, झारखंड सरकार के अत्यंत सराहनीय सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यभर के जेलों में आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों द्वारा प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे तक ऑनलाइन प्रिजन स्मार्ट व कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अभ्यास कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन किया गया जिसमें लगभग ….. काराओं के ….. पुरुष व ….. महिला बंदियों सहित कुल …… बंदियों ने भाग लिया।

आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोविड-19 के कारण जारी लॉकडौन के मध्येनजर अधिक से अधिक लोगों को माननीय  प्रधानमंत्री जी के सन्देशानुसार योग दिवस के दिन प्रातः 7 बजे से घर पर ही रहकर सपरिवार विश्व भर में एक साथ महायोगाभ्यास में अपने TV, Yuotube, दूरभाष आदि के माध्यम से ऑनलाइन भाग लेने हेतु लगातार प्रेरित व जागरूक करने कार्य भी किया व योग दिवस पर सभी आर्ट ऑफ लिविंग सदस्यों ने स्वयं भी अपने-अपने घर से पूरे परिवार के साथ योग अभ्यास में ऑनलाइन भाग लिया।

*राजमहल उपकारा, साहेबगंज*

आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक श्री दीपक कुमार ने राजमहल उपकारा के 85 पुरुष बंदियों को ऑनलाइन योग कराया जिसमें काराधीक्षक कृष्ण मुरारी तिर्की व  प्रियरंजन कुमार सहित सम्पूर्ण उपकारा परिवार का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा।

मंडल कारा,चतरा

शिक्षिका रेणु रीना ने चतरा मंडल कारा के 215 पुरुष व 10 महिला बंदियों सहित कुल 225 बन्दियों को दो अलग-अलग सत्रों में ऑनलाइन योग अभ्यास कराया जिसमें काराधीक्षक  संतोष कु. सिन्हा, जेलर  दिनेश प्र. वर्मा, सहायक अम्बुज जी सहित सम्पूर्ण मंडल कारा परिवार का बेहतरीन सहयोग रहा।

*पाकुड़*

पाकुड़ कारा में लिविंग के शिक्षक  मलय कु. दास ने 150 पुरुष बन्दियों को ऑनलाइन सामान्य योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जिसमें वालंटियर आकाश मुखर्जी सहित कारा के प्रभारी मनोज मुर्मू जी एवम बिट्टू जी का काफी सराहनीय योगदान रहा।

*लोहरदगा*

मंडल कारा लोहरदगा में आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक अरुण कुमार दास जी ने 25 पुरुष बंदियों को ऑनलाइन प्रातः 8 बजे से योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जिसमें काराधीक्षक देवेंद्र कुमार, जेलर लोकेश कुमार सहित जेल के कंप्यूटर सहायक श्री समर चौहान जी का भी सराहनीय योगदान रहा।

*कोडरमा*

मंडल कारा कोडरमा में 35 पुरुष बंदियों ने शिक्षक शशि कुमार के नेतृत्व में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया जिसमें स्थानीय वालंटियर अजित कुमार आजाद सहित  काराधीक्षक विजय कुमार वर्मा व  जेलर सुबोध कुमार जी का सराहनीय योगदान रहा।
साथ ही, कोडरमा में आर्ट ऑफ लिविंग कर के होनहार शिक्षक व सक्रिय कार्यकर्ता अजित कुमार आजाद जी ने जिले के आला अधिकारियों को जिला प्रशासन के आमंत्रण पर कोडरमा समाहरणालय परिसर में  योग प्रोटोकॉल का सुंदर अभ्यास भी कराया जिसमें डीडीसी अलोक त्रिवेदी, AC साहब, SDO विजय कुमार वर्मा, जिला कार्यपालक पदाधिकारी नरेश कुमार आदि सहित समाहरणालय के कई पदाधिकारियों ने भाग लेकर योग के प्रति अपनी जागरूकता व प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

*केंद्रीय मंडल कारा, गिरिडीह*

गिरिडीह में लिविंग के शिक्षक आनंद राणा जी ने कारा के 70 पुरुष बंदियों को प्रिजन स्मार्ट व योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जिसमें काराधीक्षक धीरेंद्र कुमार व जेलर कौलेश्वर राम पासवान का सराहनीय योगदान रहा।

*मंडल कारा, गढ़वा*

गढ़वा में आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक दंपति समर प्रकाश व रागिनी कुमारी ने मिलकर 15 पुरुष बंदियों को योग दिवस पर योगा प्रोटोकॉल का ऑनलाइन  अभ्यास कराया जिसमें वालंटियर प्रमोद कुमार सिंह सहित  काराधीक्षक साकेत बिहारी सिंह, प्रभारी जेलर विनय कुमार व कप्यूटर सहायक धर्मेंद्र कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।