पाठशाला की नई पहल मिशन रक्षा कवच के अंतर्गत आज से पाठशाला कतरास बाजार ने बृहद मास्क वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया

आज के कार्यक्रम की शुरुआत चार नंबर जमुनिया पंचायत के अंबेडकर विद्यालय के प्रांगण से प्रारंभ हुई जहां पर 500 लोगों के बीच डबल लेयर का सूती कपड़े का मास्क वितरण किया गया साथ ही साथ सभी को साबुन भी दिया गया l

इस आयोजन का उद्घाटन पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा और हिंदुस्तानी नागरिक गण के संतोष स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से किया गया l

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी लोगों को क्यों मास्क पहनना है और कैसे मास्क पहनकर हम कोरोना से अपने आप को सुरक्षित रखे हैं इसकी पूरी जानकारी वर्मा ने लोगों को दी l

श्री वर्मा ने बताया की नियमित रूप से हाथ को साबुन से धोना अनिवार्य होना चाहिए l

उन्होंने खासकर बच्चों और बूढ़ों घर में रहने की सलाह दी और कहा कि जितना हो सके फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें l

सोशल डिस्टेंसिंग शब्द का प्रयोग नहीं कहने के पीछे उनका कारण था कि जाते हैं कि लोग सोशली नहीं बल्कि एक-दूसरे से फिजिकली दूर रहे ताकि कोरोना महामारी के जंग को जीत सके l

आज के कार्यक्रम में संजय हरि, किस्मत ,गोपाल, अभिषेक कुमार, मधुसूदन आदि का सराहनीय योगदान रहा l

पाठशाला ने प्रण लिया है कि आने वाले 1 महीने में एक लाख लोगों तक मास्क का वितरण करेंगे ll