धनबाद: करकेंद के कपड़ा विक्रेताओं द्वारा दुकान खोलने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन।

रिपोर्ट: बबूल विश्वकर्मा

कपड़ा विक्रेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन

धनबाद: करकेन्द बाजार स्थित संघ भवन परिसर में धनबाद ज़िला थोक वस्त्र विक्रेता संघ के द्वारा झारखंड सरकार के द्वारा कपड़ा प्रतिष्ठानों के न खोंलने के निर्णय पर काला बिल्ला लगाकर कड़ा विरोध जताया वही संघ के सचिव घनश्याम नारनोली ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से समस्त कपड़ा व्यवसाय निरस्त होने के कगार पर आ चुका है, हम इसे अविलंब खोंलने की मांग करते है, नही तो व्यापारी आंदोलन का रूप अख्तियार कर लेंगे,वही इस मौके पर संघ के अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, रितेश नारनोली, प्रदीप रिटोलिया, दिवाकर पोद्दार, नंदू अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,प्रशांत अग्रवाल,इत्यादि शामिल थे