केंदुआडीह थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इलाके में खौफ का माहौल एसडीएम ने किया इलाके को किया सील।

इलाके का निरीक्षण करते एसडीएम एवं थाना प्रभारी

रिपोर्ट: बबूल शर्मा

धनबाद: केंदूआडीह थाना क्षेत्र के खैरा बाबूबासा में covid-19 का पेसेंट मिलने की सूचना पर धनबाद SDM राज महेश्वरम पुटकी अंचल अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एव थाना प्रभारी बिनोद उरांव पहुँचे निरीक्षण करने।क्षेत्र को किया गया सील।वही अंचल अधिकारी सुरेंद्र कुमार के आदेश पर बीसीसीएल प्रबंधक एवं वार्ड 11 के पार्षद मौके पर पहुँचकर क्षेत्र को करा रहे हैं सेनेटाइज।

वही सीओ ने केन्दुआ क्षेत्र के सभी लोगो को घर ने रहने की अपील की।केन्दुआ बाबूबासा में कोरोना पॉजिटिव मेले मरीज हरियाणा से 18 मई को धनबाद पहुँचा था और 20 मई को उसका स्वाब जांच किया गया था।1 जून को इसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना उसे मोबाइल पर दिया गया था।वही खैरा बाबूबासा में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने कंटेनमेट जोन घोषित कर क्षेत्र को सील कर दिया है।